Title : राधारमण के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षाओं में किया बेहतरीन प्रदर्शनDetails : राधारमण के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षाओं में किया बेहतरीन प्रदर्शन
भोपाल। राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने हाल ही में घोषित मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया है।
सिविल इंजीनियरिंग फाइनल सेमेस्टर में दीपक कुमार 9.04 एसजीपीए के साथ पहले स्थान पर रहे। उनके बाद अभिषेक कुमार ने 8.28 एसजीपीए के साथ दूसरा और जगजीतन कुमार ने 7.92 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में सुगंधा कुमारी 8.92 एसजीपीए के साथ टॉपर रहीं। रौशन राज और मोहित पांडाग्रे ने 8.77-8.77 एसजीपीए हासिल कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान साझा किया।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर में सुखसागर बार्डे ने 8.28 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुशमेश कुमार पांडेय और सोहैल आलम ने 8.20-8.20 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान साझा किया।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों की गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि राधारमण समूह लगातार छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ श्रेष्ठ संस्कार देने के लिए प्रयासरत है।.
राधारमण के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा परीक्षाओं में किया बेहतरीन प्रदर्शन - 28-07-2025