Title : राधारमण नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित Details : राधारमण नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग सत्र 2022-23 एवं 2024-25 के विद्यार्थियों के लिए दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समूह के आरईसी सेमिनार हॉल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह के अध्यक्ष आर. आर. सक्सेना ने की।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग केवल ज्ञान नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और संवेदना का पेशा है। जो छात्र आज शपथ ले रहे हैं, वे भविष्य में समाज के लिए आशा की किरण बनेंगे।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. नीता भिड़े, उप प्राचार्य, एसएआईएमएस यूनिवर्सिटी, इंदौर थीं जबकि कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रो. वेनिस मारिया डेविड के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई, जिसमें आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने क्रीमियन युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की सेवा कर नर्सिंग को एक सम्मानजनक पेशा बनाया। विद्यार्थियों ने उनकी प्रेरणा से नर्सिंग शपथ लेकर सेवा, समर्पण और संवेदना के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लिया।.
राधारमण नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित - 28-05-2025
राधारमण नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित -