Title : राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में पीसीओडी टॉक शो का आयोजनDetails : राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में पीसीओडी टॉक शो का आयोजन
छात्रों ने जाना पीसीओडी का कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक समाधान
भोपाल। डॉक्टर्स डे के अवसर पर राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पीसीओडी टॉक शो सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को पीसीओडी (पॉलीसिस्टिक ओवरी डिसऑर्डर) की जटिलताओं, कारणों और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी एमपी चैप्टर से पधारी मुख्य वक्ता डॉ. टीना गुप्ता ने पीसीओडी को लेकर जानकारी दी और छात्रों के साथ प्रश्नोत्तर सत्र भी किया। डॉ. दीक्षा पंढरीपांडे ने आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से रोग के कारण और समाधान बताए, वहीं डॉ. गोविंद मोयल ने मोटापे और पीसीओडी के संबंध को सरल भाषा में समझाया। सवालों के सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए।
राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने इस अवसर पर कहा, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और आधुनिक व पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का संतुलन छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है। राधारमण समूह हमेशा ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रिंसिपल डॉ. प्रमेन्द्र रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया।.
राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज में पीसीओडी टॉक शो का आयोजन - 07-07-2025