Title : राधारमण में सोशल मीडिया की लत और शिक्षा पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित भोपाल ।Details : राधारमण में सोशल मीडिया की लत और शिक्षा पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
भोपाल । राधारमण ग्रुप के अंतर्गत संचालित राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD) भोपाल चैप्टर द्वारा एक अंतरमहाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का विषय था – सोशल मीडिया की लत शिक्षा और विकास को कैसे प्रभावित करती है?
इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के बी.टेक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों की प्रतिभा को देखते हुए निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए विजेताओं को ISTD द्वारा 21 जून को अरेरा क्लब में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया।
छात्र नंदलाल राठौर (बी.टेक, सीएसई 6वें सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमन शर्मा (सीएसई 6वें सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान और गौरी क्षीरसागर (सीएसई 6वें सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके अतिरिक्त आयुषी सटपूते (सीएसई 6वें सेमेस्टर) को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
सभी प्रतिभागियों को ISTD भोपाल चैप्टर की ओर से सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के समग्र विकास में सहायक होती हैं और उनमें समसामयिक विषयों पर सोचने, लिखने और अभिव्यक्त करने की क्षमता को बढ़ावा देती हैं।.
राधारमण में सोशल मीडिया की लत और शिक्षा पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित भोपाल । - 23-06-2025