Title : राधारमण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजितDetails : राधारमण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग, भोपाल (म.प्र.) द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान की प्राचार्य डॉ. प्रो. वेनिस एम. डेविड के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रातीबड़ में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर रक्तचाप को सही तरीके इसे नियंत्रित करें और लंबा जीवन जिएं विषय पर प्रस्तुति दी गई, जिसका उद्देश्य उच्च रक्तचाप की रोकथाम, शीघ्र पहचान और उपचार के प्रति आमजन में जागरूकता लाना था।
इस कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और रोगियों की उच्च रक्तचाप की जांच भी की। साथ ही उन्होंने इसके कारण, लक्षण, निवारक उपाय और उपचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. नेहा भारती, प्रो. अंकिता एस. एंड्रयूज, प्रो. अनूप सोलंकी, सुश्री श्वेता राय (सहायक प्रोफेसर), सुश्री श्रद्धा यादव, सुश्री प्रीति एम, सुश्री वेरोनिका, सुश्री सोनाक्षी एवं सुश्री महिमा (नर्सिंग ट्यूटर) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार (बीएमओ) एवं डॉ. अनुकृति सिंह (चिकित्सा अधिकारी), पीएचसी रातीबड़ भी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों द्वारा मिले फीडबैक से यह स्पष्ट हुआ कि यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी और जानकारीपूर्ण रहा।
इस मौके पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री राधारमण सक्सेना जी ने कहा:
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में राधारमण ग्रुप की यह पहल सराहनीय है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य संवाद न सिर्फ ज्ञानवर्धक था, बल्कि सामाजिक जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी बना। हमारा संस्थान सदैव समाज सेवा और जनहित के ऐसे प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है।.
राधारमण नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - 17-05-2025