Title : विश्व पर्यावरण दिवस पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ वृक्षारोपण भोपाल।Details : विश्व पर्यावरण दिवस पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ वृक्षारोपण
भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन श्री आर.आर. सक्सेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बी.एससी. नर्सिंग सत्र 2022-23 एवं 2024-25 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्री सक्सेना ने परिसर में जामुन, आम, मौसंबी और रामफल के पौधे रोपे।
इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें वृक्षारोपण के साथ-साथ प्लास्टिक एवं अन्य हानिकारक वस्तुओं के प्रयोग से बचना चाहिए, ताकि पृथ्वी को स्वच्छ, सुरक्षित और संतुलित रखा जा सके।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक बनें और अपने आस-पास के लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में छात्रों और स्टाफ ने पौधों की देखभाल और पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली।.
विश्व पर्यावरण दिवस पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ वृक्षारोपण भोपाल। - 05-06-2025
विश्व पर्यावरण दिवस पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में हुआ वृक्षारोपण भोपाल। -