Title : राधारमण नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन Details : राधारमण नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
मिस्टर और मिस फ्रेशर का हुआ चयन
भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में विगत दिवस बीएससी नर्सिंग 2024-25 बैच के नए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस रंगारंग आयोजन की मेज़बानी बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्रों ने की।
इस कार्यक्रम में राधारमण समूह के चेयरमेन आर. आर. सक्सेना, समूह निदेशक, डॉ. पी. के. लाहिरी, प्राचार्य डॉ. वेनिस एम. डेविड एवं सभी फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. वेनिस डेविड ने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया और नए छात्रों का स्वागत किया।
फ्रेशर पार्टी में रैंप वॉक, डांस, कामेडी और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिस्टर फ्रेशर का खिताब अंकित रजक और मिस फ्रेशर का खिताब अंजलि सिंह को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, हमारा उद्देश्य केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करना है। फ्रेशर पार्टी जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और आपसी मेलजोल को बढ़ावा मिलता है।.
राधारमण नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन - 15-06-2025
राधारमण नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन -