Title : राधारमण में ब्लॉकचेन की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी आयोजितDetails : राधारमण में ब्लॉकचेन की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी आयोजित
भविष्य की डिजिटल क्रांति को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
भोपाल। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (RITS), भोपाल के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा Hack Tour India के सहयोग से आज ब्लॉकचेन की शुरुआत: विकेन्द्रीकृत तकनीक पर एक इंटरएक्टिव सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनिरुद्ध सिंह चौहान और जतिन साहिजवानी उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने ब्लॉकचेन तकनीक की बारीकियों, इसके वर्तमान उद्योग में उपयोग और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को यह समझाया कि किस प्रकार विकेन्द्रीकृत तकनीक आने वाले समय में डिजिटल दुनिया को नया स्वरूप देने वाली है।
सत्र के दौरान एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, हमारा लक्ष्य छात्रों को तकनीकी दुनिया की नवीनतम और क्रांतिकारी अवधारणाओं से परिचित कराना है। ब्लॉकचेन जैसी तकनीकें न केवल भविष्य का निर्माण कर रही हैं, बल्कि छात्रों को नए करियर विकल्पों के लिए तैयार भी कर रही हैं। ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम उनके तकनीकी दृष्टिकोण को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।.
राधारमण में ब्लॉकचेन की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी आयोजित - 24-05-2025
राधारमण में ब्लॉकचेन की शुरुआत विषय पर संगोष्ठी आयोजित -